चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को 249 उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए। यह प्रोग्राम चंडीगढ़ स्थित म्यूनिसिपल भवन में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि आज स्पेशल दिन है, क्योंकि पंजाब सरकार ने 36 हजार नौकरियां देने का आंकड़ा पार कर लिया है। आज की नियुक्तियों को मिलाकर कुल 36097 नौकरियां दी जा चुकी हैं।
उन्होंने एक साल में कई लड़के-लड़कियों को तीन-तीन बार सरकारी नौकरियां देने की बात भी कही। CM ने कहा कि कई उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने पहले क्लर्क की परीक्षा पास की, फिर हेड क्लर्क और अब SDO की परीक्षा पास कर नौकरी हासिल की है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान से आज नियुक्ति पत्र लेने वालों में लोकल बॉडी विभाग के नवनियुक्त कर्मचारी मनिंदर सिंह, गुरदीप सिंह, वंसीत कुमार, दूसरी बार नौकरी हासिल करने वाली संदीप कौर, नेहा सचदेवा, पारस लकोत्रा, अमनप्रीत कौर, शुभम और प्रथम कल्याण शामिल हैं। जबकि डेली विकास विभाग में डेली विकास इंस्पेक्टर हरमनप्रीत सिंह, जंग बहादुर सिंह बराड़ और विदेश जाना रद्द करने वाली सतबीर कौर शामिल हैं।
मुख्यमंत्री मान ने उम्मीदवारों से कहा कि कोई एक नौकरी मिलना अंतिम पड़ाव नहीं है। उन्होंने युवाओं से PCS और UPSC परीक्षा पास करने को कहा। बताया कि पंजाब सरकार प्रदेश में UPSC के आठ परीक्षा केंद्र खोल रही है, जहां फ्री शिक्षा रहेगी। इनमें IAS अधिकारी भी अपना अनुभव सांझा करेंगे।
पंजाब के UPSC सेंटरों से निकलेंगे IAS-IPS अधिकारी
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि UPSC सेंटर में ही हॉस्टल और लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन सेंटरों में पढ़ाई के बाद पंजाबी युवा IAS, IPS बनकर निकलेंगे। पंजाबी मेहनतकश लोग होते हैं। यही कारण है कि बड़ी से बड़ी चुनौती को दूर कर मार्शल कौम कामयाबी हासिल करती है। आजादी के लिए भी पंजाब ने ही नेतृत्व किया।