मुंबई

फिल्म ‘लव आज कल’ के प्रमोशन के दौरान कार्तिक आर्यन एक डांस रिएलिटी शो में उपस्थित हुए थे। इसमें डांस करते हुए कार्तिक आर्यन के सीधे हाथ में चोट आ गई थी। इसके बावजूद कार्तिक आर्यन ने प्रमोशन्स को जारी रखना ठीक समझा। प्रमोशन्स के खत्म होने के बाद कार्तिक आर्यन तुरंत फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग में व्यस्त हो गए। लेकिन, हाथ में दर्द बढ़ने के कारण मंगलवार को मुंबई के हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती होना पड़ा। और सर्जरी करानी पड़ी।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन का बुधवार की सुबह हाथ का ऑपरेशन हुआ है। इसके तुरंत बाद वह शूटिंग के लिए हॉस्पिटल से निकलते स्पॉट किए गए। दरअसल, कार्तिक आर्यन इस साल एक अवॉर्ड शो में शामिल होने वाले हैं, जिसमें प्रेस कॉन्फ्रेंस और सर्जरी की तारीख एक ही थी। एक्टर, इवेंट को पोस्टपोन नहीं करना चाहते थे, इसलिए वह इवेंट से एक दिन पहले हॉस्पिटल में एडमिट हुए और सर्जरी कराई। सर्जरी के बाद वह सीधा प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए निकल गए।

कार्तिक आर्यन जल्द ही ‘भूल भुलैया 2’ और ‘दोस्ताना 2’ में नजर आने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here