कोरोना पर सियासत:​​​​​​​ओमिक्रॉन की सख्ती को पंजाब के CM चन्नी ने बताया चुनाव टालने की साजिश

0
208

चंडीगढ़, द अपील न्यूज ब्यूरो

पंजाब के CM चरणजीत चन्नी विधानसभा चुनाव को लेकर ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे हैं। इस वजह से कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर की जा रही सख्ती उन्हें साजिश नजर आती है। बुधवार को वह नई बसों का उद्घाटन करने आए तो कह बैठे कि आम आदमी पार्टी और भाजपा यह चाहती है कि पंजाब चुनाव टाल दिए जाएं। उन्होंने कहा कि इसे (कोरोना को) संगीन मसला बताने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। वह यह साबित करना चाहते हैं कि पंजाब में चुनाव नहीं होने चाहिए। कांग्रेस पंजाब में चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। चाहे आज ही चुनाव हो जाएं। CM चरणजीत चन्नी को यहां पर पंजाब में टेस्टिंग कम करने के मुद्दे पर भी घेरा गया। उनसे पूछा गया कि पंजाब में टेस्टिंग घटाकर सिर्फ 10 हजार क्यों कर दी गई? हालांकि वह बिना जवाब दिए ही आगे बढ़ गए। इससे सरकार की नीयत पर सवाल उठ रहे हैं कि चुनावी रैलियां करने के लिए जानबूझकर सैंपलिंग और टेस्टिंग घटा दी गई है। भाजपा के पंजाब चुनाव इंचार्ज केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि केंद्र ने कोरोना को लेकर सख्ती की कोई गाइडलाइन नहीं दी है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने ही येलो अलर्ट घोषित किया है। वहां स्कूल-कॉलेज बंद किए जा रहे हैं। हालांकि इसी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पंजाब में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा वर्चुअल रैलियों के लिए तैयार है। पहले भी हम बंगाल चुनाव में वर्चुअल रैली कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here