कोरोोना प्रभावित क्षेत्र शहर बुढलाडा की निगरानी, इलाज और समस्याएँ के हल के लिए एसएसपी मानसा वल्लोों ख़ुद कमान संभाली गई

0
891

मानसा,नरेश कुमार रिम्पी

डा:नरिन्दर भार्गव, सीनियर कप्तान पुलिस मानसा वल्लोों प्रैस नोट राही बताया गया कि नोवल कोरोना वायरस (ङOड़ज़ण -19) को फैलने तोों रोकने के लिए लगाया गया कर्फ़्यू लगातार जारी है। शहर बुढलाडा में कोरोना वायरस के शकी डाले गए व्याकतियें को वार्ड नंबर 4में एकांतवास में रखा गया है और इस वार्ड को कंटेनमैंट जोोन और इसके आसपास के इलाके को बफर जोोन 3दिनों तो घोषित किया गया है। इस एरिया की नाकाबंदी करके सीलबंद किया गया है। इस एरिया के लोगों को जोो ज़रूरी वस्तुएँ और ज़रूरी सेवाओं की ज़रूरत थी, जेहना बारे जानकारी सुसत में शुरू होोयी विलेज पुलिस अफसर वारडवाईज समिति स्कीम के अंतर्गत बुढलाडा शहरी वार्डों के वीHपीHओजH की तरफ से वटसअप्प ग्रुप राही प्रसाशन के ध्यान में लाईं गल्लां$समस्यावों के मद्देनज़र आज एसएसपी मानसा जी वल्लोों बुढलाडा में ख़ुद पहुँच कर उस एरिया के लोगों को मिल कर उहना को हौोसलें दिया गया, उनके इलाज सम्बन्धित पूछा गया, उन को मिल रहे खाने बारे जानकार हुआ गया और उहना दीया दुख तकलीफ़ों सुन कर महकमा पुलिस के अधिकार क्षेत्र में करनयोग कामों बारे तुरंत फ़ैसले ले कर हल किया गया और उन को ज़रूरी वस्तुएँ और ज़रूरी सेवाओं पुलिस दीया 6टीमें राही मुहैया पेशों गई। इन पुलिस टीमों ने कोोोरोोना वायरस तोों अपनी सुरक्षा के लिए ज़रूरी सुरक्षा किटों पहननीं होोईआ थे। उन्होंने कहा कि मानसा सुसत को लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है, जहाँ भी कोोयी समस्या आयेगी वह ख़ुद पहुँच कर मानसा पुलिस का नेतृत्व करेंगे और ज़रूरी सहूलतें इलाको के लोोकें को मुहैया करवाने को यकीनी बनाऐंगे। उन्होंने इलाको के लोोकें नूंं कहा कि उहना को इसतोों डरने की लोोड़ नहीं है, सगोों हमें ज़रूरी सावधानियॉ इस्तेमाल कर कर इस्ते काबू पहनने के लिए प्रसाशन का साथ देना चाहिए। महकमा पुलिस वल्लोों पब्लिक की सुरक्षा के लिए और कानून की सख्ती के साथ पालना यकीनी बनाने के लिए फ्लैग मारच$रोड मार्च और नाकाबन्दियें असरदार ढंग के साथ लगातार जारी हैं। पुलिस प्रसाशन वल्लोों ज़रूरी वस्तुएँ और ज़रूरी सेवाओं को लोोड़वन्दें के पास घर से घरी मुहैया करवाए जाने को यकीनी बनाया जा रहा है। पंचायतों और समाजसेवी संस्थायों की मदद के साथ गरीबां$मजदूरां$बेसहारा व्याकतियों के लिए भोोजन और रोोजानें वरतोों वाला समान भी घर घर जा कर जरूरतमन्दें को मुफ़्त बाँटने जा रहा है। प्रसाशन वल्लोों भी वायरस की रोकथाम सम्बन्धित जनतक स्थानों, बाज़ार, भीड़^भुड़क्के वालों स्थानों को दवा का छिडका करवा कर सैनीटाईज करवाने की मुहिम जारी है।
आखिर में सीनियर कप्तान पुलिस मानसा वल्लोों आम पब्लिक को जागरूक करते हुए बताया गया पुलिस प्रसाशन, मानसा ज़िला के निवासियों की रखवाली के लिए और कानून विवसथें को बरकरार रखने में पूरी तरा वचनबद्ध है। ज़िला में लगाए गए कर्फ़्यू की उलंघणें सम्बन्धित तारीख़ 23.03.2020 तोों आज तक अध 269,188 हीन:दण: के अंतर्गत 80 मुकदमे दर्ज करके 169 व्याकतियें को गिरफ़्तार करके 26 वहीकलें को कब्ज़ा पुलिस में लिया गया है। इसी तरा अध 207 मोोटर वहीकल एक्ट के अंतर्गत आज तक कुल 233 वहीकलें को बंद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here