नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए सोशल मीडिया मंच का भी खूब इस्तेमाल हुआ। तमाम पार्टियों व नेताओं ने गली-गली घूमकर तो प्रचार किया ही, लेकिन लोगों के स्मार्टफोन तक भी अपनी पहुंच बनाने की कोशिश की।
फेसबुक पर ही राजनीतिक पार्टियों ने दो करोड़ रुपये से ज्यादा के विज्ञापन दे डाले। इसमें सबसे आगे आम आदमी पार्टी (आप) रही। पार्टी के प्रचार के लिए उसने 65,49,816 लाख रुपये खर्च किए। अगर ‘आप’, दिल्ली कांग्रेस और दिल्ली भाजपा के खर्च की बात करें तो यह 1 करोड़ 40 लाख 37 हजार 100 रुपये खर्च किए।
दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर फरवरी महीने में फेसबुक पर खर्च की बात करें तो 2.10 करोड़ रुपये के विज्ञापन दिए गए। इनमें पार्टियों के अलावा कई उम्मीदवारों द्वारा दिए गए विज्ञापन भी शामिल हैं।
फेसबुक पर कुछ विज्ञापन खर्च में यूं तो ‘आप’ काफी आगे रही, लेकिन भाजपा और कांग्रेस ने प्रचार के आखिरी हफ्ते में अपनी ताकत झोंकी। दिल्ली भाजपा ने 21.94 लाख रुपये खर्च किए। जबकि ‘आप’ ने महज 4.64 लाख रुपये खर्च किए। दिल्ली कांग्रेस ने भी जीत की उम्मीद लगाए आखिरी हफ्ते में 15 लाख से ज्यादा खर्च कर डाले।
Like!! I blog frequently and I really thank you for your content. The article has truly peaked my interest.