बरेटा,नरेश कुमार रिम्पी
पंजाब परदेस पल्लेदार यूनियन की तरफ से पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने तीन साल पहले संगरूर में किये गए ऐलान कि पंजाब सरकार की तरफ से लिंगों की सरकारी खरीद और लेवर का ठेकेदारी व्यवस्था ख़त्म करके लेवर की बनती रकम सीधी उनके खातो में पाई जायेगी परन्तु तीन साल के बीत जाने के भी उन की तरफ से यह वायदा पूरा न किये जाने पर पंजाब प्रदेश पल्लेदार यूनियन की तरफ से 13 अप्रैल से अणमित्थे समय के लिए हड़ताल और जाने के लिए फ़ैसले के सम्बन्ध में फेडरेशन आफ आढ़तिया एसोसिएशन पंजाब के उप प्रधान मेहर सिंह खन्ना बरेटा ने पंजाब प्रदेश पल्लेदार यूनियन को विनती की है कि इस मुश्किल समय में हड़ताल का रास्ता छोड़ कर लोग हित में सरकार और किसानों का साथ देते हुए अपना यह फ़ैसला वापिस ले कर अपना काम तनदेही के साथ करन जिससे इस कुदरती आफ़त के समय में काम में रुकावट न आए और हाड़ी की फ़सल का काम अमन शान्ति के साथ निपट सगे।