बठिंडा, अनिल कुमार
जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 किलो गांजा व 5 लीटर अवैध शराब बरामद की है। पकड़े गए दोनों आरोपितों पर थाना कोतवाली व नथाना में एनडीपीएस व एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ टू के एसआइ गुरिंदर सिंह के मुताबिक बीते दिनों वह पुलिस टीम के साथ मुल्तानियां ओवरब्रिज के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान वहां पर घूम रहे आरोपित विक्की निवासी जम्मू कश्मीर को शक के आधार पर रोककर उसके सामान की तलाशी ली, तो उसके पास से करीब पांच किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में माना कि उक्त गांजा वह राजस्थान के चूरू शहर में रहते अपने एक रिश्तेदार चाचा से लेकर आया था और वह जम्मू कश्मीर लेकर जाना था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना नथाना के एएसआइ शेर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव तुंगवाली में छापेमारी कर आरोपित बलदेव सिंह निवासी गांव तुंगवाली को गिरफ्तार कर उसके पास से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की। नथाना पुलिस ने आरोपित पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।