नीरज मंगला बरनाला ।
शहर के एस. डी. कॉलेज के पास तीन दंगाइयों ने गुंडागर्दी का खुलेआम नाच किया, जिन्होंने आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घटना बुधवार की देर शाम की है। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से तीनों आरोपितों को वीरवार के सायं गिरफ्त में लिया। जिनकी पहचान
अमनदीप सिंह उर्फ काका, वरिंदर सिंह उर्फ वीरू (दोनों निवासी शहीद भगत सिंह नगर बरनाला) और हरप्रीत सिंह हीरा निवासी लुधियाना को हिरासत में लिया। सिटी थाना पुलिस ने काबू किए गए तीनों आरोपियों के खिलाफ भादंसं की विभिन्न संगीन धाराओं 307/379बी/427/323/341/506/160/510/148/149 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। लेकिन शहर में हुई इस घटना के बाद से दहशत का माहौल बना हुआ है।
यह बताया मामला।
एस डी कॉलेज के पास आम दिनों में काफी भीड़ भाड़ होती है, बुधवार की सायं उस समय भगदड़ मच गई जब बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों जिनके हाथों में बेसबॉल बैट पकड़े हुए थे, उन्होंने कॉलेज के बाहर फ्लाईओवर के नीचे खड़ी कारों व दोपहिया वाहनों की तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि तीनों बाइक सवार नशेड़ी अवस्था में थे। उनके हमले से बचने के लिए लोगों और वाहन चालकों में भगदड़ मच गई। इधर लोगों ने भागना शुरू कर दिया। उसी बीच आरोपितों ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों को निशाना बना डाला। इससे पहले की पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचती, तीनों उपद्रवी अपनी बाइक पर सवार होकर फरार हो चुके थे। इस घटनाक्रम को अंजाम देने के लिए गुंडातत्वों का मकसद क्या था, यह तो दौरान-ए-तफ्तीश में ही स्पष्ट होगा।
सिटी पुलिस थाना प्रभारी लखविंदर सिंह का कहना है तीनों आरोपीयों को काबू कर लिया गया है। जिनकी पहचान जगह-जगह खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज से की गई है। घटनापीड़ित लछमन दास बरनाला के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है तीनों के आपस में क्या संबंध है और घटना को किस मकसद से अंजाम दिया गया।