बर्फ के बीच माता वैष्णो देवी का दरबार स्वर्ग का अनुभव करवा रहा है, आपने देखा नहीं होगा ऐसा अद्भुत नजारा

0
370
कटड़ा, द अपील न्यूज ब्यूरो   
अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो यही सही समय है। भैरो घाटी से लेकर माता वैष्णो देवी भवन के बीच रात से हो रही बर्फबारी ने भवन सहित पूरे त्रिकुट पर्वत को सफेद चादर से ढक दिया है। बर्फ के बीच माता वैष्णो देवी का दरबार स्वर्ग का अनुभव करवा रहा है। वहीं देश के दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालु इस आलोकिक नजारे का मजा लेते हुए साफ नजर आते हैं। बर्फ के बीच खेलते श्रद्धालु सेल्फी व फोटो शूट करते हुए नजर नजर आ रहे हैं।
माता वैष्णो देवी हिंदूओं का एक धार्मिक स्थल है जो जम्मू कश्मीर में त्रिकुटा पर्वत पर स्थित है। कटरा से भवन या मंदिर की दूरी करीब 14 किलोमीटर है यह चौदह किलोमीटर समतल नहीं है बल्कि पहाड़ की चढ़ाई है। कटरा से भवन तक की दूरी अधिकतर श्रद्धालु पैदल तय करते हैं लेकिन इसके अलावा हेलिकॉप्टर, खच्चर, बैटरी रिक्शा और पालकी से भी चढ़ाई पूरी की जाती है। हेलिकॉप्टर की सेवा सांझी छत तक है जो कटरा से करीब 9.5 किलोमीटर दूर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here