वोटरों को भरमाने के लिए बांटी जानी थी खेल किट

0
212

लक्खा सिधाना के समर्थकों ने दबोचा टेम्पो, ऐसडीऐम मौड़ – कम – रिटर्निंग अफ़सर के किया हवाले

मौड़ मंडी, द अपील न्यूज़ ब्यूरो

20 फरवरी को होने जा रही पंजाब विधान सभा मतदान को ले कर हलका मौड़ के वोटरों को बाँटने वाली खेल किट की भरी गाड़ी को आज़ाद उम्मीदवार लक्खा सिधाना के समर्थकों ने उस समय दबोच लिया जब वह गाँव ढड्डे के पास जा रही थी। बाद में खेल किट की भरी गाड़ी को ऐसडीऐम मौड़ – कम – रिटर्निंग अफ़सर वीरपाल कौर के दफ़्तर लाया गया। लक्खा सिधाना ने कहा कि हलका मौड़ अंदर वोटरों को भरमाने के लिए खेल किट बांटी जा रही हैं। परंतु ऐसीं कार्यवाहियों को रोकने के लिए प्रशाशन ने पूरी तरह किनारा किया हुआ है। सिधाना ने कहा कि मौड़ मंडी से खेल किटों के साथ भरा टैम्पो हलके ब्लाक रामपुरा के गाँवों में जा रहा था। परन्तु प्रशासन को इस मामले का पता होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की, जब यह टैम्पो गाँव ढड्डे के नज़दीक पहुँचा तो उनके समर्थकों ने रोक लिया। जिस के बाद यह टैम्पो ऐसडीऐम मौड़ – कम – रिटर्निंग अफ़सर वीरपाल कौर के दफ़्तर में लाया गया। सिधाना ने मुख्य चयन कमीशन से माँग की कि वोटरों को गुमराह करने वाली गतिविधियों को रोका जाये और खेल किट बाँटने वाले उम्मीदवार ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाये।
इस सम्बन्धित जब ऐसडीऐम मौड़ – कम – रिटर्निंग अफ़सर वीरपाल कौर के साथ बात की तो उन्होंने कहा कि खेल किट वाली गाड़ी की पड़ताल करने के लिए डीऐसपी मौड़ परमजीत सिंह संधू को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। व जांच के बाद कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। मामले सम्बन्धित जब डीऐसपी मौड़ परमजीत सिंह संधू के साथ बात करने की कोशिस की गई तो उन्होंने बार बार फ़ोन करने पर भी फ़ोन रिसीव नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here