बठिंडा,अनिल कुमार
करोना वायरस करके दुनिया भर में हाहाकार मची हुई है वहाँ ही सरकारा भी इस वायरस को फैलने से रोकनो के लिए कई ठोस उपराले कर रही हैं परन्तु पंजाब अंदर कई बड़े सुपर सपैशलिटी हस्पताल लोगों की मदद करन की जगह अपने दरवाज़े बंद करके बैठ गए हैं जो कि दुख की घड़ी में बहुत ही योग है और कैप्टन सरकार अब यह आदेश जारी करे कि सूबे भर के समूह प्राईवेट हस्पताल गरीबों के लिए मुफ़्त ओपीडी शुरू करन इन शबदों का दिखावा आम आदमी पार्टी के व्यापार ट्रेड टेढ़ापन के सूबा वाइस प्रधान अनिल ठाकुर ने किया। उन कहा कि देश में लाकडाउन कर्फ्यू को भी लगभग तीन हफ़्ते पूरे होने जा रहे हैं जिस कारण लोग अपने घर से बाहर नहीं आ जा सकते नतीजा यह है कि देश की उूणियें सेहत सेवा कारण गाँव और शहर दे पिछड़े इलाकों में आज लोग सिर दर्द,पेट दर्द, दस्त और यहाँ तक कर मरहम पट्टी करवाने से भी आजत हो चुके हैं।उन माँग की कि कैप्टन सरकार को चाहिए कि वह गाँवों में काम कर रहे मैडीकल प्रैकटीशनरें को वालंटियर के तौर पर काम करन की इजाज़त दे जिससे इस मुश्किल समय में वह गाँवों में बैठे लोगों को प्राथमिक सेहत सेवाओं दे कर उन की मदद कर सकें। अनिल ठाकुर ने आम लोगों को भी अपील की है कि वह सभी धर्मों और जातियों पातें से पर उठ कर बिना किसी को नफ़रत किये इस महामारी का डट कर मुकाबला करन जिससे हम सभी मिल मिल कर इस और जीत प्राप्त कर सकें