साफ-सुथरे चुनाव करवाने के लिए सीआईए स्टाफ-एक सरगर्म

0
238

चुनाव कमीशन की हिदायतानुसार एसएसपी के निर्देशों पर शुरू किया गया सर्च ऑपरेशन: तरजिंदर सिंह
आम जनता की तरफ से दिया जा रहा पूरा सहयोग: हरिंदर सिंह

बठिंडा, धीरज गर्ग 

साफ-सुथरे चुनाव करवाने के लिए चुनाव कमीशन के हिदायतों पर एसएसपी के निर्देशानुसार सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है, जिसके तहत सीआईए स्टाफ -एक द्वारा डोर टू डोर आम जनता तथा दुकानदारों के पास जाकर उनसे हर संभव सहयोग की अपील की गई। सीआईए स्टाफ-एक व उनकी टीम को आज इंचार्ज तरजिंदर सिंह की अगुवाई में गली मोहल्लों में घूमते देखा गया। इस दौरान तरजिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनावों को मुख्य रखते हुए चुनाव कमीशन की हिदायतों पर एसएसपी के निर्देशानुसार जहां केंद्रीय एजेंसियों को तैनात किया गया है, वहीं जिला पुलिस प्रशासन द्वारा भी गली मोहल्लों में जाकर चेकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस विभाग को साफ सुथरा चुनाव करवाने के लिए आम जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। तरजिंदर सिंह तथा सब इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह ने कहा कि यह अभियान चुनाव तक लगातार जारी रखा जाएगा, वहीं आम जनता द्वारा भी किसी भी शक्की व्यक्ति बाबत उन्हें बेझिझक जानकारी दी जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि बठिंडा में डर रहित साफ-सुथरे चुनाव करवाने के लिए सीआईए स्टाफ तथा जिला पुलिस विभाग पूरी तरह सरगर्म है और आम जनता भी उन्हें हर तरह की जानकारी बेझिझक मुहैया करवाते हुए जिला पुलिस प्रशासन का सहयोग दें, ताकि बठिंडा को क्राइम मुक्त बनाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here