रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को है। इस बार सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर लगी राखी भी खूब बिक रही है। सिद्धू की तस्वीर लगी राखी का क्रेज बच्चों से जवानों तक देखा जा रहा है।
पंजाब में सिद्धू मूसेवाला के फैन्स राखियों पर अपने पसंदीदा गायक की तस्वीर लगे होने से काफी खुश हैं। दुकानदार भी मान रहे हैं कि जवान और अन्य लोग सिंगर मूसेवाला की तस्वीर लगी राखियां हाथों हाथ ले रहे हैं।
हालांकि पंजाब में बाढ़ग्रस्त जिलों के लोग नुकसान होने से काफी परेशानी में हैं। लोगों में डर भी बना हुआ है, लेकिन बच्चों की टॉयनुमा राखी और जवानों में सिद्धू मूसेवाला की राखी का क्रेज कम नहीं हुआ है।
एक दुकानदार ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला का अधिक क्रेज गांवों के युवाओं में हैं। उन्होंने बताया कि लोग तरह-तरह की वैराइटी की राखियों की डिमांड करते हैं, लेकिन गांव के यंगस्टर्स में सिंगर सिद्धू की राखी का अधिक क्रेज है।
सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पंजाब सरकार के मुताबिक इस मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, दो आरोपी मुठभेड़ में मारे गए और 5 को भारत के बाहर से लाया जाना है।