नीरज मंगला,बरनाला
आम दिनों में अलग-अलग कारणों से आग लगने की होती घटनाओं खासकर दीपावली के त्योहार पर घटती घटनाओं के दौरान होते जानी माली नुक्सान से बचाव के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार से संबन्धित सिविल डिफेंस विभाग और पंजाब होम गार्डज के कमांडेंट रछपाल सिंह धुरी के दिशा-निर्देश के अंतर्गत बरनाला में फायर ब्रिगेड विभाग की टीम के सहयोग से शानदार मोकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें नेश्नल स्किल डेवेल्पमैंट कार्पोरेशन भारत सरकार के अधीन नेश्नल स्किल्ज क्वालीफिकेश्नज फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के शिक्षार्थियों और स्कूल के अध्यापकों ने भाग लिया। जिन्हें आग लगने की घटता घटनाओं से बचाव के लिए गुर दिए गए।
बरनाला के सरकारी स्कूल के खेल मैदान में आयोजित की गई मोकड्रिल के दौरान अलग अलग जगह पर लगायी गई आग के लाईव दृश्य पेश किये गये। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की अग्निशमक टीम ने आग बुझाने का विधि समझायी। इसके साथ ही ऊंची इमारत पर लगी आग के दौरान झुलसे व्यक्ति को कंधे पर उठा कर या स्ट्रैक्चर पर लिटाकर नीचे किस तरह लेकर उतरना है से संबंधित तरीके बताए गए। इसके इलावा अपने-अपने घरों में सेफ्टी किटें रखने, प्राथ्मिक सहायता की मेडीकल किटें तैयार करके रखने, छतों पर कपड़ा, लकड़ी, प्लास्टिक, तेल आदी नहीं रखने के बारे में बताया गया। इस मौके पर सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, डिप्टी चीफ वार्डन महिंद्र कपिल, वार्डन चरनजीत कुमार मित्तल, वार्डन अशोक कुमार शर्मा, वार्डन अखिलेश बांसल, हवलदार परमजीत सिंह, एनएसक्यूएफ के वोकेशनल ट्रेनर मनजीत सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए।