बठिंडा, अनिल कुमार
मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जन सेवा टीम द्वारा 5 सदस्यीय रेस्क्यू टीम लक्की गर्ग, संदीप गिल, राजेंद्र कुमार, संदीप गोयल, जग्गा पर आधारित टीम बनाई गई है जो रात्रि 1 बजे तक सारे शहर में इस बात का ध्यान रखती है कि कोई भी व्यक्ति शहर में बिना गर्म कपड़े के घूमता हुआ या सोया हुआ ना मिले हो तो हो तो तुरंत उसे गर्म कपड़े और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए सड़क पर कोई शराबी पड़ा होता है तो उसे तुरंत रैन बसेरे में लाकर सुलाया जाता है सहारा जन सेवा अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया सहारा रेस्क्यू टीम का हर संभव प्रयास है सर्दियों में गरीब और बेसहारा लोगों का ठंड से नुकसान ना हो सहारा द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है इसके अलावा सहारा टीम द्वारा जगह-जगह अलाव जलाए जाते हैं और गर्म कंबलो का सहारा टीम द्वारा हर रोज वितरण किया जाता है |