बठिडा,कपिल
दीवाली के बीतने के बाद छठ पूजा को छठ के पवित्र पर्व मनाया गया। सरहिद नहर पर व्रतधारियों ने अपने परिवार सहित शहर में अपनी पहली पूजा कर अर्घ्य दी गई। इस दौरान नहर के किनारे पूरी रौनक देखने को मिली। वहीं डीजे सिस्टम लगाया गया है। लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार की स्टाल लगाई गई। इस दौरान ज्यादातर महिलाओं ने परिवारों की सुख शांति के लिए प्रार्थना की।
लोगों द्वारा सुबह को पानी में खड़े होकर छठ पूजा की गई। लोगों द्वारा पहले ही टेंट लगा दिए गए, ताकि आने वाले लोगों को इस संबंधी कोई मुश्किल पेश न आए।
फिर भी लोगों ने छठ पूजा को बड़े धूमधाम के साथ मनाया। इस संबंध में छठ पूजा वेलफेयर सोसायटी के प्रधान शंबु नाथ,उप प्रधान रमेश मण्डल,कैशियर संजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में पूरी तैयारी कर ली गई है। शनिवार को सुबह ही निकलते सूरज को अर्घ्य देकर पूजा पूरी । वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी रेलवे ट्रेक पर खड़े होकर सुरक्षा रखी गई।