अलायन्स क्लब्स इंटरनेशनल का राष्ट्र को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु जागरूकता अभियान जारी

0
981

धीरज गर्ग, बठिंडा
प्लास्टिक के उपयोग से पैदा होने वाले जल, भूमि व वातावरण प्रदूषण व इससे मनुष्य, जीव-जन्तुओं व पेड़ पौधों को होने वाले अत्यंत घातक नुकसान के प्रति आम लोगों को जागरूक करने व राष्ट्र को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु अलायन्स क्लब्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 111 बठिण्डा द्वारा प्लास्टिक मुक्त हो देश हमारा जागरूकता अभियान अलायन्स क्लब्स इंटरनेशनल बठिंडा के प्रधान रामजी लाल बतरा व रीजन चेयरमैन एम आर जिंदल की अगुवाई में महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती 2 अक्टूबर से शुरू किया गया था । इसी अभियान के अंतर्गत आज दुर्गा अष्टमी के मौके पर अलायन्स कलब्स इंटरनेशनल बठिण्डा डिस्ट्रिक्ट 111 के प्रधान रामजी लाल बतरा व सचिव डॉ ओ पी गर्ग द्वारा इच्छापूर्ति माता चिंतपूर्णी मंदिर, बहमन रोड बठिण्डा में एक जागरूकता केम्प का आयोजन किया गया । बतरा ने इस मौके पर कहा कि हम सभी की यह ज़िम्मेदारी बनती है की हम प्लास्टिक उपयोग पर स्वयं अंकुश लगाएं सामाजिक समारोहों में स्टील या पत्तों से बने इको फ्रेंडली बर्तन या पत्तल प्रयोग करें। इसके इलावा शॉपिंग के लिए बाजार जाते समय कपडा या जूट का थैला घर से साथ लेकर जायें। इस कार्यक्रम में श्री महावीर संकीर्तन मंडल बठिण्डा के प्रधान सुरिन्दर वैद व बठिण्डा विकास मंच के प्रधान श्री राकेश नरुला के इलावा आई सी आई सी आई बैंक के रीजनल हेड संजय मित्तल, एली रामजी लाल बतरा, एली डॉ ओ पी गर्ग, एली विनोद जैन, दीना नाथ, पवन मित्तल, ललित गर्ग, अमित कुमार जोनी, संजय बिन्नी, हैप्पी माहेश्वरी सी.ए.,महेश मित्तल, मदन लाल मोहन लाल ज़िन्दल समेत हज़ारों की संख्या में श्रदालु उपस्थित थे सभी उपस्थित गणमान्य महानुभावों ने अलायन्स क्लब के इस प्रयास की प्रशंसा की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here