आशा वर्करों व फैस्लिटेटर यूनियन द्वारा भान भत्ते में बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों के अलावा सरकार द्वारा कोविड-19 दौरान जून माह के बाद कोरोना भत्ता न देने के रोष के तौर पर प्रांतीय अध्यक्ष किरणदीप कौर पंजोला की अगुवाई तले 17 अगस्त से पंजाब भर में जारी लड़ीवार भूख हड़ताल के चलते शुक्रवार काे सरकार के खाली खजाना भरने के नाम पर सिविल अस्पताल के बाहर दुकानदारों व अस्पताल में आने वाले मरीजों के पास से खाली पीपे लेकर पैसों की मांग की।
यूनियन की जिलाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खी ने कहा कि एक ओर पंजाब सरकार के मंत्री लोगों को मिलती सहूलियतों में घौटाले करके अपने घर भर रहे हैं, लेकिन वित्तमंत्री खाली खजाने के नाम पर मुलजिमों के बनते हक भी नहीं दे रहे।
इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष किरणजीत कौर टाहलिया, राजविंदर कौर, हरशरण कौर, राज किरण, अमनदीप, बलजीत कौर, किरणदीप, सुखवीर, प्रकाश कौर, जगविंदर कौर, हंस कुमारी, निर्मल रानी, जगपाल कौर व कर्मजीत कौर आदि हाजिर थी।