धीरज गर्ग, बठिंडा,
आज एक प्रैस वार्ता दौरान एसपी-डी गुरविन्दर सिंह संघा ने एक कार चोर गिरोह का पर्दाफाश करते बताया कि उक्त कार चोर गिरोह पंजाब, हरियाण व दिल्ली से कार चोरी कर के उसको हरियाणा के जींद शहर के रहने वाले विक्की नामक एक कबाडिय़ें की मदद से उन चोरी की कारों को गैरकानूनी ढंग से काट कर उसको पार्ट में बेच देते थे। जिससे चोरी की कारों का कुछ भी सबूत नही बचता था और कार के पार्ट को बेच अच्छा मुनाफा कमाया जा रहा था। आज प्रैस वार्ता में जानकारी देते एसपी-डी संघा ने बताया कि उक्त गिरोह के दूसरे साथी जिसमें चरणजीत सिंह वासी परसा राम रामां मंडी, बेअंत सिंह वासी बहमन दिवाना, सुखचैन सिंह वासी तलवंडी साबो, हरदीप सिंह वासी गांव नंदगढ़, प्रगट सिंह वासी गांव घुद्दा, सुखजिन्दर सिंह वासी मुक्तसर, जतिंन्दर सिंह वासी जालंधर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इन से आठ कारें, तीन कार के इंजन, 15 कारों की चाबीयां, तीन रजिस्ट्रेशन काफी बरामद की गई है। एसपी-डी ने बताया कि मुख्य गिरोह सरगना विक्की कबाडिय़ें की गिरफ्तारी अभी बाकी है और उसे जल्द ही गिरफतार कर लिया जायेगा।
फोटो/खान
सीआईए-टू की टीम ने किया गिरफतार
इस चोर गिरोह को काबू करने में सीआईए-टू की टीम ने गिरफ्तार किया है। सीआईए-टू के इंचार्ज तरजिन्दर सिंह ने बताया कि उनकी टीम काफी समय से इन लोगों की तलाश कर रही थी जोकि बीते दिन इन लोगों से चोरी की कार बरामद करने पर उन आठ लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here