इन्द्राणी अस्पताल द्वारा संस्थाओं के सहयोग से शहर के सलम एरिया में मुहैया करवाई मेडिकल सेवा

0
680

बठिंडा

बीते दिन इन्द्राणी अस्पताल दुवारा बठिंडा शहर के सलम एरिया खेता सिंह बस्ती हरदेव सिंह नगर झुग्गीयां म आईएमए के प्रधान विकास छाबरा के दिशा निर्देशों पर प्रशासन व् समाज सेवी संस्थान बठिंडा विकाश मंच तथा सुरक्षा हेल्पर के सहयोग से मेडिकल सुविधा प्रदान की गई। ये सुविधा बिल्कुल निशुल्क प्रदान की गई जिसमे दवाइया भी निशुल्क मुहैया करवाई गई । इस निशुल्क कैंप के दौरान मरीजों व् डॉक्टरों की सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया।

कैंप में मेडिकल सुविधा देने पहुंचे इन्द्राणी अस्पताल के डॉक्टर अतिन गुप्ता ने बताया के इस कैंप का मुख उदेश उन लोगो तक मेडिकल सुविधा पहुँचाना है जो कफ्र्यू के दौरान अपनी किसी बीमारी का इलाज करवाने मे असमर्थ है। उन्होंने आगे बताया के इस कैंप में उन्होंने लगभग 20 लोगो का इलाज कर उन्हें दवाइया दी। यह कैंप केवल जगजीत सिंह जोहल के प्रियासो से ही संभव हो पाया तथा आगे भी उन्ही के निर्देशों के तहत यह सेवा शहर के विभिन्न हिसो में जारी रहेगी। वही सुरक्षा हेल्पर के चेअरमेन शाम शर्मा तथा बठिंडा विकास मंच के प्रधान राकेश नरूला ने बताया की उनकी संस्थाए शहर की मुख्य संस्था बैंगो के सहयोग से पिछले कई दिनो से लगातार सेवा कर रही है। जहां भी किसी भी व्यक्ती को किसी वस्तु की आवश्यकता होती है उन्हें वही मुहैया कराई जाती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here