कांग्रेस कार्यालय बना गगन गैस्ट्रो अस्पताल, पूर्व विधायक की टीम ने किया बड़ा खुलाशा

0
228

बठिंडा, कपिल शर्मा

पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला के बेटे दीनव सिंगला के युवा अकाली दल की टीम ने आज चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करते हुआ गगन गैस्ट्रो अस्पताल में कांग्रेस द्वारा स्थापित किया गया कार्यालय पर्दाफाश किया । सरूप चंद सिंगला उम्मीदवार शिअद-बसपा गठबंधन निर्वाचन क्षेत्र बठिंडा सेहरी और उनके बेटे दीनव सिंगला ने कहा कि आज उनको पता लगा की गगन गैस्ट्रो अस्पताल में कांग्रेस द्वारा सैकड़ों गरीब परिवारों को बुलाया जा रहा है और लोगों को सरकारी चेक देने के लिए फॉर्म भरकर कांग्रेस को वोट देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जब हमने बहा जाकर देखा तो पूर्ब वित् मंत्री मनप्रीत सिंह बदल के बहनोई जोजो और गगन गैस्ट्रो अस्पताल के मालिक डॉ गगनदीप इस बात से मुकर गए और कहने लगे की हमने मेडिकल कैंप लगया है | सिंगला न कहा की ये लोग सरकार नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here