कुल्हड़ पिज्जा केस, साथ काम कर चुकी युवती गिरफ्तार; परिजनों का आरोप- सहज ने यूज किया था फोन

0
160

जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल की वायरल हो रही आपत्तिजनक अश्लील वीडियो के मामले में पुलिस ने एक और लड़की को राउंडअप किया है। जिस लड़की को इस केस में पकड़ा है वह भी कुल्लड़ पिज्जा में नौकरी करती थी। उसके परिजनों का आरोप है कि जॉब के दौरान लड़की का मोबाइल जमा कर लेते थे। बीच में एक दिन सहज अरोड़ा ने लड़की का फोन यूज किया था।

पुलिस आज लड़की को मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल में लाई थी। परिजनों का आरोप है कि लड़की को 2 दिन से पुलिस ने हिरासत में रखा हुआ है। उनकी लड़की खालसा कॉलेज में BSC की छात्रा है। घर के हालात ठीक नहीं थे तो कॉलेज फीस भरने के लिए लड़की ने कुल्हड़ पिज्जा में नौकरी की थी, लेकिन वह एक महीना पहले नौकरी छोड़ चुकी है।

परिजनों ने कहा कि उनकी लड़की को इस केस में नाजायज फंसाया जा रहा है। उनकी लड़की ने उन्हें बताया था कि जब वह कुल्हड़ पिज्जा में जॉब पर जाती थी तो वहां पर काम करने वाले सभी लोगों के मोबाइल बाहर जमा कर लिए जाते थे। ऐसे में कुल्हड़ पिज्जा के मोबाइल वाली वीडियो वह कैसे लीक कर सकती है। उसे झूठे केस में फंसाकर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।

पुलिस का आरोप- लड़की के आईपी एड्रेस से लीक हुई वीडियो
सिविल अस्पताल में मेडिकल के दौरान मौजूद लड़की की मौसी ने आरोप लगाया कि पुलिस कह रही है कि कुल्हड़ पिज्जा कपल की अश्लील वीडियो उनकी लड़की के मोबाइल इंटरनेट के आईपी एड्रेस से लीक हुई है। जिस लड़की को पहले पकड़ रखा है वह नेपाली मूल की है और वह भी कुल्हड़ पिज्जा में नौकरी करती थी। उसे अब जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here