कोरोना वायरस को रोकने की खातिर वार्ड स्तर पर नाकाबंदी कर लगाया गया पहरा

0
910

गिद्दड़बाहा, शक्ति जिंदल

कोरोना वायरस के खतरे को लेकर जहां पंजाब अंदर पूरी तरह से कर्फ्यू लगाया गया है,वही शहरों अंदर भी लोगो की ओर से इस बीमारी को लेकर जागरूक होकर अपने स्तर पर ही लॉकडाऊन करके गली मुहल्लों में दुसरे मुहल्लों के लोगो की एंट्ररी बंद कर पहरा देना शुरू कर दिया गया। जिसके तहत रविवार को शहर के तकरीबन प्रत्येक वार्ड अंदर वहां के पार्षदों ने लोगो के सहयोग से लकड़ी के पिल्लर लगाकर अन्य लोगो की वार्ड में एंट्ररी पूरी तरह से बंद कर दी। इस दौरान उनकी ओर से बकायादा वार्ड में दाखिल होने वाली गली की नुक्कड़ पर तीन लोगो का पहरा लगा दिया गया है। जिससे कोई अन्य लोग वार्ड में बिना वजह दाखिल ना हो सके। वही दुसरी ओर शहर की समाजिक संस्था मां वैष्णों देवी इंटरनैशनल फाऊडेंशन चीका की ब्रांच गिद्दड़बाहा की ओर से भी इस कर्फ्यू में गरीब व जरूरतमंद लोगो को राशन व लंगर की सेवा करने के साथ साथ अपने सदस्यों को तैनात कर बाहरी लोगो के गली मुहल्लें में आने पर रोक लगा दी गई है। शहर के रूप नगर,सुभाष नगर,वधवार कलोनी,लक्षमण कालोनी,गुरू नानक देव नगर आदि में वार्ड पार्षदो की ओर से लगाए गए इस पहरे के बाद लोगों का भी उनको सहयोग मिलना शुरू हो गया है। वार्ड नं 19 में कांग्रेस के शहरी अध्यक्ष व वार्ड पार्षद शिखा गर्ग के पति दीपक गर्ग द्वारा। उन्होंने पलहकदमी करते हुये वार्ड 19 को आने वाली हर गली व मौड़ पर नाकाबंदी करवा वहां पर वार्ड वासियों की डियूटीयां लगा दी है। वही शहर के वार्ड नंबर 17 के पार्षद अश्वनी सचदेवा ने बताया कि उनकी ओर से लगाए गए पहरे दौरान जरूरत का सामान जैसे सब्जी,दुध,मरीजों के आने जाने,सफाई सेवकों को ही वार्ड में दाखिल होने दिया जाएगा। उन्होने बताया कि इसके इलावा उनकी ओर से शहर की लक्षमण कालोनी गली नंबर तीन में से ही लोगो की एंट्ररी करवाई जाएगी। जबकि बाकि गलियों में पुरी तरह से वकर्रो व हैल्परों को तैनात किया गया है। उन्होने बताया कि लोक हित की खतिर इस तरह का पहरा अति आवश्यक था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here