कोरोना से दो मरीजों की मौत

0
361

बठिडा

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत होने का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को भी कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों की मौत हुई। सभी शवों का समाज सेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने जिला प्रशासन की अगुआई में अंतिम संस्कार किया।

पूर्व पांच दिनों से बठिडा जिले में हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो रही है। बीती शुक्रवार को भी जहां चार मरीजों की मौत हुई थी बीती वीरवार को भी जहां तीन मरीजों की मौत हुई थी, वहीं बुधवार को दो मरीजों की मौत हुई थी। पिछले पांच दिनों में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके साथ बठिडा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत 35 पर पहुंच गई है। बीती 25 अगस्त को उनकी हालत गंभीर होने पर उनका कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें उपचार के लिए फरीदकोट मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। 27 अगस्त की रात को उन्होंने फरीदकोट मेडिकल कालेज में उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी मौत बठिडा के डीडीआरसी सेंटर में शुक्रवार सुबह दाखिल हुई 71 वर्षीय महिला विजय वालिया पत्नी हुक्म लाल निवासी सराभा नगर की हुई है। बीती वीरवार को उनकी अचानक हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। जहां हालत गंभीर होने पर बठिडा सिविल अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया गया, जोकि पॉजिटिव आने के बाद डीडीआरसी सेंटर में उपचार के लिए भर्ती किया गया। जहां पर कुछ देर बाद हालत गंभीर होने पर जब उसे फरीदकोट मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया, तो उसकी मौत हो गई। महिला को सांस लेने संबंधी दिक्कत व शरीर पीला पड़ गया था। तीसरी मौत बठिडा के प्रमुख व्यापारी व सुप्रीम फर्नीचर के मालिक 44 वर्षीय अविनाश गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता की कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। सुप्रीम फर्नीचर किकर बाजार वाले अविनाश गुप्ता का करीब दस दिन पहले सड़क हादसा हुआ था। इसमें अविनाश तथा उनकी पत्नी गंभीर घायल हो गए थे। हादसे के तीन दिन बाद ही उनकी पत्नी की मौत हो गई थी, जबकि अविनाश का उपचार फोर्टिस अस्पताल लुधियाना में चल रहा था। गत दिवस उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और वीरवार देर रात को उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से व्यापारी वर्ग में शोक की लहर है। एक व्यापारी के साथ समाज सेवा के कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले अविनाश गुप्ता की मौत पर शहर की समाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शोक जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here