कोरोोना वायरस तोों बचाव के लिए महकमा पुलिस के सरकारी पुलिस वहीकलें को सैनीटाईज किया गया

0
830

मानसा,नरेश कुमार रिम्पी

डा:नरिन्दर भार्गव, सीनियर कप्तान पुलिस मानसा वल्लो प्रैस नोट राही बताया गया कि नोवल कोरोना वायरस  को फैलने तो रोकने के लिए मानसा पुलिस वल्लो लगातार उपराले किये जा रहे हैं। पब्लिक को जहाँ घरों से बाहर न निकलने, हाथ बार बार साबुन के साथ धोने, सैनीटाईज़र की वरतो करन, फिजिकल डिस्टैंस बना कर रखने आदि सावधानियॉ का प्रयोग करन के लिए जागरूक किया जा रहा है, वहां ही मानसा पुलिस वल्लो इस बीमारी को आगे बढ़ने तो रोकण के लिए रोजानें वरतो में आने वाले सरकारी वहीकलें को भी सैनीटाईज करवाने की मुहिम आरंभी गई है। जिसके मद्देनज़र ज़िला अंदर पेंदों तीनों ही सब डवीज़नें अंदर पुलिस वहीकलें को सैनीटाईज करवाया गया है। सीनियर कप्तान पुलिस मानसा की तरफ से बताया गया कि वहीकल सैनीटाईज कराने की शुरू की मुहिम लगातार जारी रहेगी। इसतोों इलावा पिंडां शहरा दीया गला, खाली स्थानों को भी जल्दी ही सैनेटाईज करवाया जा रहा हैे।
आखिर में सीनियर कप्तान पुलिस मानसा वल्लोों बताया गया कि कोरोोनें वायरस से बचाव के लिए महकमा पुलिस की तरफ से दिनरात ड्यूटी जारी है और कर्मचारियों को उनके ड्यूटी पुआइंटें परन्तु पहुँच कर उन को खाना और फल फरूट मुहैया करवाए जा रहे हैं और उन्होंने दीया दुख तकलीफ़ों सुन कर योग्य हल किया जा रहा है और उन की हौसलें अफजायी करके उन को ओर बढ़ी तारीके साथ ड्यूटी निभाने के लिए प्रेरित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here