कोरोना महामारी दौरान केंद्र सरकार द्वारा आम जनता के लिए भेजे गए आटे को बर्बाद करने वाले किस मुंह से मांग रहे हैं वोट: राज नंबरदार

0
194

भाजपा गठबंधन की सरकार बनने पर बठिंडा में लागू करवाई जाएगी समस्त लोक भलाई स्कीमें: विवेक नंबरदार

बठिंडा, कपिल शर्मा

कोरोना महामारी दौरान केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बठिंडा निवासियों के लिए भेजे गए आटे को रोज गार्डन के नजदीक मिट्टी में दबाकर बर्बाद करने वाले आज किस मुंह से बठिंडा निवासियों से वोटों की मांग कर रहे हैं। उपरोक्त बातें भाजपा-पंजाब लोग कांग्रेस-अकाली दल संयुक्त गठबंधन के बठिंडा शहरी से उम्मीदवार राज नंबरदार ने बठिंडा के विभिन्न हिस्सों में नुक्कड़ बैठकों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उनके साथ भाजपा-पंजाब लोग कांग्रेस-अकाली दल संयुक्त गठबंधन के समस्त पदाधिकारी, वर्कर तथा भारी तादाद में इलाका निवासी उपस्थित थे। राज नंबरदार ने कहा कि 5 साल पहले बठिंडा निवासियों से तरह-तरह के वादे किए गए, परंतु बाद में उक्त वादों को पूरा करने की बजाय मनप्रीत बादल ने खाली खजाने का रोना रोया, जिस कारण अब बठिंडा निवासी उनके पीपे भी वोटों से खाली रखेंगे। उन्होंने वोटों की मांग करते हुए कहा कि बठिंडा निवासियों की एक-एक वोट कीमती है और यह वोट कमल के निशान को पड़नी जरूरी है, ताकि बठिंडा में भी केंद्र सरकार की समस्त लोकहित स्कीमों को लागू करवाया जा सके। इस दौरान विशाल रैली का रूप धारण करती हुई नुक्कड़ बैठकें उनकी जीत पर मुहर लगाती दिखाई दी और बठिंडा निवासियों ने भी राज नंबरदार को भारी मतों से जीता कर विधानसभा में भेजने का ऐलान किया। इस मौके राज नंबरदार के बेटे तथा एमसी विवेक गर्ग विक्की नंबरदार ने भी अपने पिता के लिए वोटों की मांग करते हुए बठिंडा निवासियों को विश्वास दिलाया कि वह विधायक बनने के लिए वोटों की मांग नहीं कर रहे, बल्कि बठिंडा की पहरेदारी करने के लिए कीमती वोट बठिंडा निवासियों से मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता राज नंबरदार द्वारा बठिंडा निवासियों की बिना किसी लालच के सेवा की जाती है और वह आज बठिंडा निवासियों को विश्वास दिलाते हैं कि उनके पिता राज नंबरदार की जीत के बाद बठिंडा के प्रत्येक इंसान का सपना पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह बठिंडा की पहरेदारी करने में विश्वास रखते हैं। इस दौरान भाजपा के सीनियर नेता नरेंद्र मित्तल ने भी आम जनता को संबोधित किया और खुशहाल बठिंडा तथा खुशहाल पंजाब के लिए भाजपा गठबंधन को जिताने की मांग की। उन्होंने कहा कि जो जगरूप सिंह गिल खुद को बठिंडा का सेवादार बोल रहा है, वह पहले बठिंडा निवासियों को यह बताएं कि कोरोना महामारी दौरान उनके घर राशन मांगने आने वाले गरीब लोगों पर लाठियां क्यों बरसाई गई। राज नंबरदार ने कहा कि जगरूप गिल ने हमेशा ही मनप्रीत बादल की धक्केशाहियों का साथ दिया और कभी भी मनप्रीत बादल द्वारा किए जा रहे गलत कार्यों का विरोध नहीं किया। उन्होंने शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला को भी सवाल किया कि सिंगला साहब पहले बठिंडा निवासियों को यह बताएं कि उनको भी 5 साल का मौका मिला था और उन 5 सालों में उन्होंने बठिंडा निवासियों को क्या दिया। राज नंबरदार ने कहा कि अगर सरूप सिंगला एम्ज, कैंसर अस्पताल तथा केंद्रीय यूनिवर्सिटी बठिंडा में स्थापित करने का दावा कर रहे हैं, तो वह यह बताएं कि अगर यह प्रोजेक्ट बादल सरकार की देन थी, तो फिर केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट कहां गए। उन्होंने आम जनता से वोटों की मांग करते हुए कहा कि जिन प्रोजेक्टों को सरूप सिंगला अपनी देन बता रहे हैं, वह सारे प्रोजेक्ट केंद्र की मोदी सरकार की देन है, जबकि जिन स्कूलों के सौंदर्यकरण की बातें मनप्रीत सिंह बादल कर रहे हैं, उन स्कूलों की नुहार बदलने और शिक्षा में सुधार करने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा ग्रांट जारी की गई है और उक्त सारे प्रोजेक्ट केंद्र की भाजपा सरकार के प्रोजेक्ट हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा गठबंधन की अगुवाई वाली डबल इंजन सरकार बन रही है और बठिंडा से राज नंबरदार की जीत बठिंडा निवासियों की जीत होगी और इस डबल इंजन सरकार में बठिंडा निवासियों के प्रत्येक परिवार को खुशहाल बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here