क‌र्फ्यू के दौरान सोसायटी द्वारा चाय व ब्रैड का लंगर लगाया

0
929

बठिंडा

समाजसेवी संस्था साथी वैलफेयर सोसायटी द्वारा अपनी सेवाओं को जारी रखते हुए क‌र्फ्यू के दौरान जरूरतमंद लोगों व पंजाब पुलिस के जवानों के लिए चाय व ब्रैड का लंगर लगाया गया।

सोसायटी अध्यक्ष जतिंदर गोगिया ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा सुबह अमरीक सिंह रोड़,तीन कोनी,रोजगार्डन चौंक,कन्हैया चौंक,भट्टी रोड़,हनुमान चौंक, कबीर रोड़ पर रह रहे दिहाड़ीदार व गरीब लोगों के इलावा चौंकों में तैनात पुलिस के जवानों के लिए संस्था द्वारा चाय व ब्रैड का लंगर पहुंचाया गया। इस मौके विनोद कुमार,हितेश अरोड़ा,करण कांसल,अंश,दीपक कुमार के इलावा अन्य सदस्यों ने भी सेवा निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here