जिला प्रशासन के दावे हवा में

0
822

बठिडा

क‌र्फ्यू के बीच जिला प्रशासन के सुचारू सप्लाई के दावों के विपरीत शहर के हरेक गली-मोहल्ले में राशन नहीं पहुंच रहा है। जिसके कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हरबंस नगर निवासी जगदीश कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि आजतक एक भी गाड़ी वाला उनके एरिया में राशन बेचने नहीं पहुंचा है। दूध, सब्जियों तथा फलों की सप्लाई उन तक हर रोज पहुंच रही है। केवल राशन ही है, जोकि आजतक नहीं आया है। इससे उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गोपाल नगर के निवासी विजय कुमार ने भी बताया कि उनके इलाके कोई राशन देने नहीं आया। जबकि उनके घर पर राशन खत्म हुआ पड़ा है। जिला प्रशासन के दावे केवल हवा में ही हैं। मतिदास नगर के निवासी होशियार सिंह ने बताया कि उनके मोहल्ले में दूध और सब्जी वाले तो निरंतर आ रहे हैं, लेकिन राशन वाला कोई नहीं आया है। उनके घर पर चीनी और चाय पत्ती खत्म हुई पड़ी है। राशन का अन्य सामान भी खत्म होने वाला है। यह स्थिति रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित मोहल्ला सिकंदरपुरा की है। मोहल्ला निवासी नरिदर कुमार, केवल कृष्ण के अनुसार मोहल्ले में आजतक कोई राशन वाला नहीं पहुंचा। चक्कियां बंद होने से आटा की बढ़ी दिक्कत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here