अनिल कुमार,बठिंडा
महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टैक्निकल यूनिवर्सिटी (एमआरएसपीटीयू), बठिंडा के कंस्टीच्यूएंट कॉलेज, पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नॉलॉजी (पीआईटी), नंदगढ़ में अकादमिक सैशन 2020-21 में नये दाखिल हुए विद्यार्थियों का स्वागत करने के लिए एक दिवसीय अपना कैंपस जानो विषय पर प्रोग्राम का शानदार आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने स्टेज पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्साह के साथ भाग लिया और विभिन्न मुकाबलों का मनोरंजनात्मक तरीके से आनंद लिया। विभिन्न मुकाबलों के विजेताओं को इनाम वितरित किए गए। इस मौके पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ टक्नॉलॉजी, नंदगढ़ के डायरैक्टर, प्रोफैसर (डॉ.) राजेश गुप्ता ने नये दाखिल हुए विद्यार्थियों का स्वागत किया।
उन्होंने अकादमिक और सामाजिक जीवन में अनुशासन और पेशेवर नैतिकता की महत्वता बाबत प्रकाश डाला। उन्होंने जोर देकर कहा कि विद्यार्थियों को अपनी जिंदगी के ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करने चाहिएं और लाजिमी तौर पर अपने दिल और दिमाग के साथ उनको पूरा करने के लिए यत्न करने चाहिए। उन्होंने भरोसा दिया कि कॉलेज मानक शिक्षा प्रदान करने और उनकी शख्सियत को मुकाबले वाली दुनिया का सामना करने के समर्थ बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। पीआईटी, नंदगढ़ के अकादमिक इंचार्ज मिस हरमनदीप कौर ने संस्था की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। उन्होंने विभिन्न शैक्षणिक प्रक्रिया, विभिन्न वजीफा योजनाएं, उच्च अध्ययन के लिए थामसन रिवर यूनिवर्सिटी, कैनेडा और एमआरएसपीटीयू बठिंडा के मध्य हुए समझौतों बाबत विस्तार सहित जानकारी दी। एमआरएसपीटीयू बठिंडा के डायरैक्टर स्पोर्टस एंड यूथ वैलफेयर, प्रो. (डॉ.) भुपिन्दर पाल सिंह ने विद्यार्थियों के साथ अपनी वर्चुअल बातचीत दौरान विद्यार्थी जीवन में कठोर मेहनत और समर्पण की महत्वता बाबत प्रकाश डाला। ऑल इंडिया रेडियो बठिंडा के स्टेशन डायरैक्टर, राजीव अरोड़ा ने अपने ऑनलाइन संबोधन में पीआईटी, नंदगढ़ का चुनाव करने के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी, जो उनके प्रमुख अध्ययन के लिए मानक शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध संस्था है। एमआरएसपीटीयू के उप-कुलपति, प्रो. (डॉ.) बूटा सिंह सिद्धू ने भी नये दाखिल हुए विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उनको बधाइयां व शुभकामनाएं दीं। पीआईटी की सहायक प्रोफैसर मिस सिमरजीत कौर ने को-आर्डीनेटर के तौर पर समागम की मेजबानी की। कोविड-19 की हिदायतों को ध्यान में रखते हुए प्रोग्राम का संचालन किया गया। इस दौरान संस्था की तरफ से तैयार किए गए दोहरी लौट वाले मास्क भी बांटे गए।