बठिंडा, अनिल कुमार
ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चां पंजाब के आवाहन पर आज ठेका कर्मचारियों द्वारा सामूहिक छुट्टी करके मुक मल काम बंद करके यहां जल सप्लाई व सैनीटेशन विभाग कंट्ररैक्ट वर्कज यूनियर द्वारा कार्यकारी इंजीनियर डिवीजन नंबर 1 व 2 के द तरों के आगे जिला स्तरीय धरना दिया गया। इस मौके जिला प्रधान संदीप खान बालियांवाली, जनरल सचिव अमृतपाल सिंह,उपप्रधान हरविंदर सिंह,प्रैस सचिव कुलवंत सिंह कालझरानी ने संबोधन करते हुए कहा कि पंजाब भवन चंडीगढ़ में 19 दिंसबर को मु यमंत्री पंजाब सरकार की ठैका मुलाजिम संघर्ष मोर्चों पंजाब के साथ हुई मीटिंग के दौरान सरकारी विभाग जैसे कि जलसप्लाई तथा सैनीटेशन विभाग,सरकारी थर्मल लेहरा मुहब्बत,बठिंडा तथा रूपनगर, पंजाब वाटर सप्लाई तथा सीवरेज बोर्ड,पावरकॉम व ट्रांस्को (सीएचबी), सेहत विभाग,वेरका मिल्क प्लांट,मनरेगा,हाईडल प्रोजैक्टों,पीडब्ल्यूडी इलैक्ट्रिकल,कार्पोरेशनों आदि में इनलिस्टमैंट,आऊटसोर्स, सोसायटियों, कंपनियों,केंद्रीय स्कीमों,ठेकेदारों द्वारा भर्ती किए प्रत्येक कैटागिरियों के ठेका आधारित कर्मचारियों को उनके पित्री विभागों में शामिल करके रैगुलर करने समेत ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चों के पत्र में दर्ज अन्य मांगों को हल करने का भरोसा दिया गया था तथा अगले दो दिनों तक उपरोक्त अमल को लागू करने के लिए वायदा किया गया था,परंतु एक ह ता बीत जाने के बाद भी उपरोक्त मांगों का हल नही किया गया है,जिसके विरोध में ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चों पंजाब द्वारा तय प्रोग्राम तहत कांग्रेस के पदाधिकारियों की फील्ड में आने पर विरूद्व प्रदर्शन किए जा रहे है,वहीं समूह विभागों के ठेका मुलाजिमों द्वारा सामूहिक छुट्टी करके काम बंद किए गए है तथा इसके इलावा पत्र में दर्ज ठेका कर्मचारियों की मांगों का हल किया जाएं तथा जब तक सरकार उक्त मांगों का हल नही करती,उस समय तक ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चों पंजाब द्वारा तय किए संघर्ष के प्रोग्रामों को भविष्य में जारी रखा जाएगा। इस मौके अन्यों के इलावा जसविंदर सिंह बिट्टू,कर्मजीत सिंह धिंगड़,कंवरजीत सिंह,संदीप सिंह बाजक ने भी संबोधन किया।