बठिंडा,अनिल कुमार
देश के कई हिस्सों और खास तौर पर गुजरात में नवरात्रि के दौरान गरबा और डांडिया जैसे उत्सवों की धूम देखने को मिलती है। उसकी एक जलक बठिंडा में दखने को मिली। मां की भक्ति और शक्ति का पर्व नवरात्र में डांडिया की खनक एसएसडी मोतीराम कन्या महाविद्यालय प्रांगण में गुजराती वेलफेयर सोसाइटी के प्रयासों से प्रतिदिन गूंज रही है। पंडाल के बीचों-बीच स्थापित मां के दरबार में आरती के बाद सतरंगी रोशनी से नहाए पंडाल में गुजराती परिवार ने गुजराती भजन पर गरबा पेश किया,
जबकि इसके बाद डांडिया का पहला व दूसरा कंपीटिशन राउंड चला। मंदिर की परिक्रमा करते गोल घेरे में जैसे ही रंग-बिरंगी वेशभूषा पहने और हाथों में डांडिया लेकर युवक-युवतियां उतरे परिसर में मां दुर्गा की भक्ति लहरे हिलोरे लेने लगी। कोई मयूर बनकर इठला रहा था तो कोई कान्हा बनकर अपने जीवन साथी के संग डांडिया रास की उमंग में झूमते दिखा। कार्यक्रम के अंत में बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस एवं बेस्ट डांस जबकि चाइल्ड कैटेगरी में बेस्ट ड्रेस, बेस्ट कपल व बेस्ट डांस के लिए सम्मानित किया गया।