दिन रात लगातार जारी रोष धरना चौथे दिन भी रहा जारी

0
197

जल स्पलाई और सेनिटेशन विभाग ने कार्यकारी इंजीनियर के दफ्तर आगे दिया हुआ हैं धरना

बठिंडा, कपिल शर्मा

स्पलाई और सेनिटेशन कंट्रैक्ट वर्करज़ यूनियन पंजाब की ज़िला बठिंडा की तरफ से जल स्पलाई और सेनिटेशन विभाग बठिंडा के कार्यकारी इंजीनियर मंडल 1, 2 और 3 के दफतर आगे ज़िला स्तर पर परिवारों और बच्चों समेत 27 जनवरी से दिन रात लगातार जारी रोष धरना आज चौथे दिन भी जारी रहा। इस मौके सूबा सह प्रधान, ज़िला प्रधान सन्दीप ख़ान बाल्यावाली ने संबोधन करते कहा कि जल स्पलाई विभाग के ठेका अधारित वरकरों की माँगों जैसे कि पिछले काफ़ी दिनों से महँगाई को मुख्य रख कर तनख्वाह बढ़ाने की माँग जत्थेबंदी की तरफ से की जा रही है।क्योंकि पंजाब के पटियाला फाजिल्का, अमृतसर, फतेहगड़ साहब समेत पंजाब के आठ जिलों में यह बढ़े हुए रेट कार्यकारी इंजनियरों की तरफ से अपने वरकरों को दिए जा रहे हैं और बठिंडा के मंडल नंबर एक, दो और तीन के कार्यकारी इंजीनियरों की तरफ से टालमटोल की बदनीती अपनाई जा रही है। इस सम्बन्धित उनकी यूनियन ने धरना दिया हुआ हैं। यूनियन ने चेतावनी दी कि ठेका कर्मियों की तनख्वाह बढ़ाने की माँग का तुरंत हल किया जाये नहीं तो संघर्ष लगातार जारी रखा जायेगा और तेज़ किया जायेगा। इस दौरान किसी भी तरह का नुक्सान होने की ज़िम्मेदारी सम्बन्धित मैनेजमेंट और प्रशासन की होगी। इस के इलावा धरने को साथी सतनाम सिंह ख्याला, जसविन्दर सिंह, अंमृतपल सिंह, करमजीत सिंह, अमित बांसल, हरविन्दर सिंह, सुखचैन सिंह ने भी संबोधन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here