राजेश गर्ग, बठिंडा
श्री महावीर संकीर्तन मंडल ( रजि:) बठिंडा द्वारा हर अष्टमी को इच्छापूर्ति माता चिंतपूर्णी व हनुमान मंदिर परसराम नगर बीड़ बहिमन रोड में संकीर्तन किया जाता है व इसके उपरांत भंडारा लगाया जाता है। इसी कड़ी मे आज 6 अक्टूबर दिन रविवार को श्रीदुर्गा अष्ठमी के उपलक्ष्य में महिला संकीर्तन मंडली द्वारा माता जी के मंदिर परसराम नगर में माता रानी के भजनों द्वारा महामाई की महिमा का गुणगान किया गया। इस मोके पर मंदिर को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया। श्री रामायण जी के साप्ताहिक अखंड पाठ समापन व हवन के उपरान्त मॉडर्न जेवेलर्स के मालिक सुखदेव सिंह जोड़ा द्वारा 108 कंजक का पूजन किया गया. संकीर्तन मे आस पास के इलाक़े व बठिंडा शहर के अनगिनत भक्तो ने भाग लिया। आज के कार्यक्रम का आरम्भ पंडित राम संजीवन व पंडित शिव नंदन द्वारा शाम सुन्दर ज़िन्दल शामा ट्रेडर्स व उनके परिवार के हाथों पूजन करवाने के साथ हुआ। इसके बाद आये हुए भक्तों के लिए भंडारा लगाया गया। आज के 62 वें विशाल भंडारा का आरम्भ सुखदेव सिंह जोड़ा व उनके परिवार द्वारा आरती एवं कंजक पूजन करवाने के साथ हुआ। आज के भंडारा आयोजन में नवल किशोर, दीपिन्दर मिश्रा,आई सी आई सी आई के रीजनल हेड संजय मित्तल, सुदर्शन गुप्ता पिज़ानों व अमित कुमार जोनी का विशेष सहयोग रहा. आज के इस कार्यक्रम में श्री महावीर संकीर्तन मंडल बठिण्डा के प्रधान श्री सुरिन्दर वैद व बठिण्डा विकास मंच के प्रधान श्री राकेश नरुला के इलावा सुरिन्दर बांसल, पदम ज्योतिषी, एली रामजी लाल बतरा, एली डॉ ओ पी गर्ग, एली विनोद जैन, दीना नाथ, पवन मित्तल, ललित गर्ग, अमित कुमार जोनी, सुशील ज़िन्दल, संजय बिन्नी, हैप्पी माहेश्वरी सी. ए., महेश मित्तल, मदन लाल, वरुण गर्ग, पवन गर्ग, सुरिन्दर बाँसल रिटायर्ड ईटीओ, ईश्वर चन्दर, सुरिन्दर शर्मा, मोहन लाल जिंदल , जीवन कुमार, हैप्पी गर्ग, प्रोमिला मितल, ज्योती रतरेजा, विजय लक्ष्मी अरोड़ा, कान्ता सचदेवा, उषा रानी, राधा रानी, रानी वर्मा, रीता सेतिया समेत हज़ारों की संख्या में श्रदालु उपस्थित थे। इस मोके पर मंडल प्रधान सुरिन्दर वैद ने बताया की अगली अष्ट्मी का भंडारा एवं संकीर्तन 22 अक्टूबर दिन मंगलवार को होगा।