नहर में लाश मिली

1
1225

बठिंडा ब्यूरो

आज प्रातः 8:00 बजे बठिंडा नहर की जालौ के पास एक लाश तैर रही है की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जनसेवा के लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम संदीप गोयल मनी  शर्मा संदीप एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे नहर में एक  लाश तैर रही थी सहारा टीम ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थाना कोतवाली के इंस्पेक्टर दविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे परंतु घटना थाना थर्मल से संबंधित होने के कारण थाना थर्मल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची सहारा टीम ने नहर में से लाश को बाहर निकाला लाश की शिनाख्त घटनास्थल पर ही करवा ली गई मृतक की शिनाख्त रणजीत सिंह पुत्र कर्मजीत सिंह 27 निवासी  जोगानंद के तौर पर हुई उल्लेखनीय है 15 फरवरी को रात्रि एक मोटरसाइकिल जोगानंद की तरफ  से मिला था परंतु मोटरसाइकिल सवार नहीं मिला था जिसकी एनडीआरएफ द्वारा 2 दिन तक मोटरसाइकिल सवार की तलाश की गई परंतु मोटरसाइकिल सवार नहीं मिला था आज सहारा  टीम द्वारा लाश बरामद कर ली गई सहारा  टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार की लाश पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गई पारा थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here