नीरज मंगला, अमरगड़ (संगरूर) ।
जिला संगरूर के कस्बा अमरगढ़ में स्थित न्यू मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल चौंदा के खेल मैदान में 17वीं सीनियर स्टेट नैटबॉल चैंपिअनशिप 2020-21 का शुभारंभ हुआ है। जिसके पहले पूल के मैचों के दौरान जिला मानसा के पुरुष व महिला दोनों वर्गों की टीमों ने परचम लहराया है। गौरतलब है कि उक्त चैंपिअनशिप में भाग लेने के लिए प्रदेशभर से पुरुष/महिला दोनों वर्गों की टीमें पहुंची हुई हैं। जिन्हें संबोधन करते हुए प्रदेश की खेल संस्था ‘नैटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन रजि. पंजाब’ के महासचिव एडवोकेट करन अवतार कपिल ने कहा कि उनकी संस्था नैटबॉल खेल और खिलाडिय़ों को प्रोमोट करने के लिए वचनबद्ध है।
यह रहे पहले पूल मैच के नतीजे:
महिला वर्ग के बीच हुए मुकाबलों में पटियाला ने 15 गोल करके पठानकोट की टीम को 11 गोल के अंतर से हरा दिया। मानसा की टीम ने 13 गोल करके संगरूर की टीम को 4 गोल से और मुक्तसर की टीम ने 17 गोल करके बठिंडा की टीम को 5 गोल से मात दी। जबकि पुरुष वर्ग के मुकाबलों में अमृतसर साहब की टीम ने 19 गोल किये और बठिंडा को एक गोल से हरा दिया। इसी तरह बरनाला की टीम ने 25 गोल करके गुरदासपुर को 6 गोल और मानसा ने 22 गोल करके पटियाला की टीम को 10 गोल से करारी मात दी।