बठिंडा
नौजवानों को फस्ट एड संबंधी जानकारी देने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से फस्ट एड अवेयरनैस कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें रेडक्रॉस के फस्ट एड मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया ने नौजवानों को फस्ट एड और सेहत संभाल के टिप्स दिए।
रेडक्रास भवन में आयोजित इस सैमीनार के दौरान नौजवानों को संबोधित करते हुए नरेश पठानिया ने कहा कि रोजाना हमारी सड़कों पर सैकड़ों हादसे हो रहे हैं, जिनके शिकार व्यक्तियों को तुरंत फस्ट एड की ज़रूरत रहती है। किसी प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा फस्ट एड देने पर कई जानें बचाई जा सकतीं हैं।
ट्रैफिक एजुकेशन सैल से पहुँचे हाकम सिंह ने नौजवानों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर नौजवानों को खूनदान करने के लिए भी प्रेरित किया गया।