पंजाब पुलिस अकादमी में ट्रेनी पुलिस ऑफीसर्ज को दी फस्र्ट एड की ट्रेनिंग।

0
943

बठिंडा,आशीष शर्मा । महाराजा रणजीत सिंह पुलिस अकादमी फिल्लोर की ओर से ट्रेनी पुलिस आफिसर्ज को फस्र्ट एड का प्रशिक्षण देने के लिए 1 दिवसीय फस्र्ट एड प्रशिक्षण प्रोग्राम अकादमी में आयोजित किया गया। जिसमें रैडक्रॉस सोसायटी बठिंडा के फस्र्ट एड मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया ने विभिन्न राज्यों व जिलों में से पहुँचे शिक्षार्थीयों को एक्सीडैंटस के दौरान पीडितों को दी जाने वाली फस्र्ट एड के ढंग तरीके सिखाए।मैडम अनीता पुंज, आईपीएस, आईजीपी-कम-डायरैक्टर पंजाब पुलिस अकादमी फिल्लोर की अगुवाई में आयोजित किये गए इस प्रशिक्षण प्रोग्राम के दौरान बठिंडा रेडक्रॉस सोसायटी से पहुँचे फस्र्ट एड ट्रेनर नरेश पठानिया ने पीसीएसज्डूशियरी ट्रेनीज, पुलिस आफिसर्ज और अकादमी के ट्रेनरज को फस्र्ट एड की महत्ता, हादसों के दौरान घायलों को संभालने, बनावटी साँस देने, सीपीआर,जलने और झुलसने, जहरीले साँपों के डंसने, मिर्गी दौरों, गर्मी, लू या करंट लगने,डूबने और आग लग जाने जैसी दुर्घटनाओं पर घायलों को दी जाने वाली प्राथमिक सहायता के ढंग तरीकों की मौखिक और प्रैक्टिकल टेनिंग करवाई। घायलों और रोगीयों को एंबुलेंस गाड़ीयों में ट्रांसपोर्ट करने के ढंग तरीकों के बारे में स्ट्रेचर ड्रिल भी करवाई गई। पठानिया ने शिक्षार्थियों को संबोधन करते हुए कहा कि दुर्घटनाओं के दौरान फस्र्ट एड के कुछ बुनियादी ढंगों की जानकारी हो तो हम डाक्टरी सहायता मिलने से पहले के महत्वपूर्ण पलों में पीडित व्यक्तियों को फस्र्ट एड प्रदान करके उसका जीवन बचा सकते हैं। पंजाब पुलिस अकादमी के अधिकारियों ने रेडक्रॉस सोसायटी का प्रशिक्षण प्रोग्राम में सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया और ट्रेनी आफीसर्ज से अपील की कि हादसों के दौरान हमारी थोड़ी सी बुद्धिमत्ता और होशियारी घायल मरीज को एक नयी जिंदगी दे सकती है। सो, जरूरत पडऩे पर हमें फस्र्ट एड का प्रयोग जरूर करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here