प्रताप नगर में चाइना डोर जलाकर किया प्रदर्शन

0
224

बठिंडा, धीरज गर्ग 

प्रताप नगर में समाजसेवी बीरबल बांसल व समूह दुकानदारों ने मौत की डोर चाइना डोर को आग के हवाले कर चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर सभी ने पुलिस-प्रशासन से मांग की है कि चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए ताकि बसंत पंचमी से पहले-पहले मौत की डोर बेचने वाले लोग जेल में पहुंच जाएं। समाजसेवी बीरबल बांसल, गोस्वामी, इंद्रजीत सिंह भाऊ, अर्जुन, राज कुमार ने कहा कि चाइना डोर के बिक्री अभी तक बंद नही हुई है तथा दुकानदार अभी  चाइना डोर बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि चाइना डोर पर पुलिस की ओर से कार्रवाई को लेकर अब इस मौत की डोर का कारोबार करने वाले लोगों ने अब चोरी छिपे डोर बेची जा रही है ताकि पुलिस को पता न चल सके। सभी ने मांग की कि जब-तक चाइना डोर बेचने वालों धारा 307 नहीं लगाई जाएगी, तब-तक जिले में चाइना डोर बंद नहीं होगी। बीरबल बंसल ने कहा कि जब-तक बच्चों के माता-पिता बच्चों को चाइना डोर खरीदने पर पाबंदी नहीं लगाते तब-तक चाइना डोर इसी तरह ही बिकती रहेगी। इससे उनके अपने बच्चों का भी नुकसान हो सकता है। दुकानदार केवल कुछ पैसे कमाने के लिए लोगों और बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here