राधेश्याम दसोदिया को बठिंडा जिला कांग्रेस समिति बठिंडा का वाइस प्रधान नियुक्त किया

0
204

बठिंडा, अनिल कुमार

श्री गुरु रविदास मंदिर भवन प्रबंधक समिति संगूआण बस्ती नरूवाना रोड बठिंडा के प्रधान राधेश्याम दसोदिया को बठिंडा जिला कांग्रेस समिति बठिंडा का वाइस प्रधान नियुक्त करने पर रविदास भाईचारो में ख़ुशी की लहर है। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के निर्देश पर जिला प्रधान अरुण वाधवण ने राधेश्याम दसोदिया को बठिंडा जिला कांग्रेस समिति बठिंडा का वाइस प्रधान नियुक्त किया। इस मौके नव नियुक्त वाइस प्रधान नियुक्त होने पर उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, जय जीत सिंह जोहल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार प्रधान, जिला प्रधान अरुण वाधवण का धन्यवाद किया और वित्तीय मंत्री और सीनियर लीडरशिप को विश्वास दिलाया कि वह अपनी जिम्मेदारी तनदेही के साथ निभाएंगे। इस मौके श्री गुरु रविदास मंदिर भवन प्रबंधक समिति संगूआणा बस्ती नरूवाना रोड बठिंडा के प्रिंसिपल पवन कुमार दसोदिया, बलवीर सिंह और समूह सदस्यों ने नवनियुक्ति पर बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here