प्रसाशन पर राजनीतिक दबाब संस्थायों पर मुकदमे दर्ज

0
1325

बठिंडा

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते चल रही लंगर सेवा को प्रसाशन द्वारा राजनीतिक दबाब के चलते समाजसेवी संस्थायों व सेवा कर रहे लोगों पर मुकदमे दर्ज करना बेहद शर्मनाक है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव सुखपाल सरां ने कहा कि इस दिनों जहां पूरा विश्व एकजुट होकर इस वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है,वहीं  पंजाब में कांग्रेस सरकार द्वारा बठिंडा के समाजसेवी संस्थायों को परेशान करके समाजसेवक लोगों पर मुकदमे दर्ज कर समाजसेवी संस्थायों का हौंसला तोड़ा जा रहा है सरां ने कहा कि इस माहौल से बचने से बचने के लिए हर किसी को लड़ना होगा लेकिन प्रसाशन द्वारा पक्षपात करते हुए न तो संस्थायों के पास बनाएं जा रहें है न ही किसी तरह की संस्थायों को सहयोग दिया जा रहा है,लेकिन नियमों की पालना करते हुए बार बार संस्थाए प्रसाशन से पास की गुहार लगा रही है लेकिन प्रसाशन द्वारा संस्थायों को कोई आर्थिक मदद नही की जा रही है न ही किसी अन्य प्रकार की सहायता दी जा रही है,स्वयंसेवी संगठन खुद लोगो से दान एकत्रित करके सेवा निभा रहे है, लेकिन इस तरह के मुकदमो के डर के चलते कोई भी स्वयंसेवी संगठन आगे आकर बोल नही रहा है, लेकिन ऐसी राजनीति कर घटिया मानसिकता का परिचय प्रसाशन द्वारा दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि इन साजिशों के पीछे का कारण स्प्ष्ट होना चाहिए की आखिर समाजसेवी लोगो को रोककर प्रसाशन भूखमरी बढ़ाना क्यों चाहता है, वही दूसरी और प्रसाशन द्वारा सत्तापक्ष पार्टी के लोगो को तवज्जो देना सवालिया निशान लगाता है, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रसाशन द्वारा राजनीतिक दबाब से ऊपर उठकर काम न किया और संस्थायों को परेशान किया तो सभी संस्थायों को लँगरो को बंद कर के लिए मजबूर होना पड़ेगा,और पैदा होने वाली स्थिति के लिए प्रसाशन जिम्मेदार होगा, इस मौके पर स्वयंसेवी कृष्ण गर्ग, परमिंदर बंसल, गुरमीत कौर, संजीव जिंदल आदि समाजसेवी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here