शक्ति जिंदल, गिद्दड़बाहा
शहर अंदर कथित फाईनेंसरों के चलते सुसाईड करने वालों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा। बिते दिनों भी शहर अंदर एक व्यक्ति की ओर से इनकी वजह से तंग-परेशान होकर फंदा लगाकर सुसाईड कर ली थी,जबकि गत शनिवार देर रात फिर से राजस्थान कैनाल नहर पर तैनात बेलदार की ओर से नहर के पास लगे पेड पर फाहा लेकर अपनी जीवन लीला खतम कर ली। मरने से पूर्व उक्त बेलदार की ओर से अपनी जेब में दो कथित फाईनेंसरों का नाम लिखकर सुसाईड नोट भी साथ रखा हुआ था। फिल्हाल इस मामले में गिद्दड़बाहा पुलिस की ओर से मृतक बेलदार की पत्नी के बयानों पर इलाके के चार फाईनेंसरों खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
शहर की नहरी कलोनी में रहती शशिकला ने बताया कि उसके पति हरी राम पुत्र बाबु लाल जोकि राजस्थान फीडर नहर में बतौर बेलदार कार्य करते थे,की ओर से इलाके अंदर कुछ फाईनेंसरों से रूपये उधार ले रखे थे। जोकि उनको खासे तंग-परेशान करते थे। गत शनिवार को वह डयुटी पर कहकर घर से गया,मगर देर रात तक घर वापिस नही परता,तो उनको चिंता होने लगी। जिसके बाद उसकी काफी तलाश की। इस दौरान उसके बेटो की ओर से अन्य एक बेलदार अन्नत कुमार को साथ लेकर तलाश शुरू कर दी। इस दौरान बेलदार हरी राम की लाश राजस्थान फीडर नहर व सरहिंद फीडर नहर की पटरी के बीच पेड़ पर लटकती मिली। मृतक की पत्नी अनुसार उसकी ओर से फाईनेंसरों से उधार लिए पैसे वापिस भी कर दिए थे,मगर उनकी ओर से मूल रकम से कई ज्यादा रकम बना रखी थी। जिसकी वजह से उसका पति तंग व परेशान रहने लगा था। इसी वजह से दुखी होकर उसके पति ने सुसाईड जैसा कदम उठाया। इस सबंध में थाना गिद्दड़बाहा के एएसआई इकबाल सिंह ने बताया कि फिल्हाल मृतक की पत्नी के बयानों पर चार लोगो रमेश पाल सिंह चहल, दीपक कपडे वाला, ज्ञानी मक्कड़, रवि हुसनर आदि के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होने बताया कि सिविल अस्पताल गिद्दड़बाहा में मृतक की लाश पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सपुर्द कर दी जाएगी।