बटाला की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 20 लोगों की मौत

0
938

गुरुदासपुर.द अपील न्यूज ब्यूरो| गुरुदासपुर में बुधवार को एक पटाखा फैक्ट्री में ज़ोरदार धमाका हो गया. इस धमाके में 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि करीब 30 से 40 लोगों के घायल होने की खबर है. धमाके की खबर पाते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस पहुंच गई हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है लेकिन अभी भी करीब 25 लोगों के फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

बठिंडा NDRF हेड क्वाटर से मिली जानकारी के मुताबिक, नूरपुर (कांगड़ा) और लाडोवाल (लुधियाना) से दो एनडीआरएफ की टीमें बटाला के लिए रवाना हुई हैं. ​

मिली जानकारी के मुताबिक, पटाखा फैक्ट्री पंजाब के गुरदासपुर के बटाला में है. पटाखा फैक्ट्री में धमाका करीब शाम पांच बजे के करीब हुआ. धमाका इतना तेज था कि पूरी पटाखा फैक्ट्री जमींदोज हो गई. इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 से 40 लोग घायल हैं. सभी घायलों का निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, धमाके के बाद करीब 50 मजदूर गायब हैं, जिनके मलबे में फंसे होने की आशंका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here