बठिंडा जेल में 3 अंडर ट्रायल कैदियों का आरोप गर्म रॉड से जलाया

0
630

बठिंडा,धीरज गर्ग

बठिंडा केंद्रीय जेल में 3 अंडर ट्रायल कैदियों ने जेल अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं। तीनों कैदियों ने जेल में मोबाइल से वीडियो वायरल कर अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की और खुद को जज के सामने पेश करने की मांग उठाई है। वहीं एडीजीपी प्रवीण सिन्हा का कहना था कि उक्त मामला मेरे ध्यान में नहीं है कोई एप्लीकेशन देगा तो कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार नशा तस्करी के केस में बंद सिमरजीत सिंह निवासी गांव पुहला, बुधराम निवासी गांव संगत खुर्द और बलजिंदर सिंह बठिंडा ने वीडियो में बताया कि कोरोना के चलते कुछ कैदियों के रिहा किए जाने पर उन्होंने भी रिहा करने की मांग की थी और तीनों ने  1 दिन की भूख हड़ताल की। इस पर उन्हें आश्वासन मिला। लेकिन रिहा नहीं किए गए तो उन्होंने फिर से खाना-पीना बंद कर दिया था। जेल अधिकारियों द्वारा मनाने पर वह नहीं माने तो थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया।

वीडियो में कैदियों ने जज के सामने पेश करने की मांग की

वीडियो में अंडर ट्रायल कैदियों ने आरोप लगाया है कि डिप्टी सुपरिंटेंडेंट मनजीत सिंह और मलकीत सिंह ने गर्म रॉड से तीनों की पीठ जला दी। कैंसर पीड़ित बलजिंदर सिंह का कहना था कि जेल में लॉकडाउन के दौरान कई बंदियों को रिहा किया गया था। जब उन्होंने रिहा करने की मांग उठाई तो उन पर यह जुल्म किया गया। वीडियो में तीनों कैदियों ने उन्हें अदालत में पेश करने की मांग की और कहा कि उन्हें इंसाफ दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here