बठिंडा, अनिल कुमार
बठिंडा पश्चिम आर्गेनाइजेशन के वरिष्ठ नेताओं की सहमति से आर्गेनाइजेशन द्वारा कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने के हेतु अग्रिम सोच वाली टीम का गठन किया गया। इस बारे जानकारी देते संगठन के संस्थापक एवं मुख्य प्रवक्ता देश राज छतरी वाला ने बताया कि चेयरमैन जगदीश सचदेवा अध्यक्ष अंजनी कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान मंजीत सिंह जीत, उपाध्यक्ष मनीष अरोड़ा ,मुख्य सलाहकार राजन शर्मा सलाहकार जसवीर सिंह जस्सल ,महासचिव हेमंत अरोड़ा, सुभाष कुमार कैशियर, सतीश कुमार, दीपक कुमार, ओमजी मेहता, प्रदीप तिवारी आदि को वरिष्ठ टीम में शामिल किया गया। नवनियुक्त प्रधान अंजनी कुमार शर्मा ने कहा कि बठिंडा पश्चिम में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनवाओ, नई पीढ़ी को सार्थक दिशा दिखाओ, मुहिम के तहत प्रत्याशियों व पार्टी प्रधान को बठिंडा पश्चिम में नौजवानों के भविष्य को देखते इलाके में मूल सुविधाओं से उपयुक्त स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने की गारंटी हेतु पोस्टर अभियान चलाया जायेगा।