IPL में कोरोना से बचने के लिए ‘प्लान-Two हालात बिगड़े तो सिर्फ 3 मैदानों पर होगा 2022 का IPL

0
330

IPL 2022 की तैयारियां तेजी पर हैं। हाल ही में BCCI ने आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों के मेगा ऑक्शन की तारीखें घोषित की हैं। मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में 12-13 फरवरी को होगा। इस सबके बीच ही BCCI पिछले साल से सबक लेकर कोरोना वायरस के हिसाब से भी ‘प्लान-B’ तैयार कर रहा है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ​​ही यह प्लान-B तैयार ​​​​​कर लेने के लिए बोर्ड सभी फ्रेंचाइजियों के साथ मीटिंग करने के बारे में सोच रहा है। इस मीटिंग का एजेंडा यह तय करना है कि देश में कोविड के कारण हालात खराब होते हैं, तो लीग को किस तरह कम्प्लीट कराना है। क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में कई IPL फ्रेंचाइजी अधिकारियों का हवाला देते हुए लिखा है कि यह बैठक वैसे तो दो नई फ्रेंचाइजियों- लखनऊ और अहमदाबाद को BCCI के कामकाज से रूबरू कराने को लेकर है, लेकिन साथ ही वे कोविड के कारण हालात बिगड़ने की स्थिति में पूरे टूर्नामेंट को गुजरात के अहमदाबाद, बड़ौदा और राजकोट या फिर महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में आयोजित कराने के बारे में भी विचार करेंगे। बैठक में मालिकों को विकल्प के बारे में बताना भी एक लक्ष्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here