बठिंडा में मनप्रीत बादल टीम को झटका, कांग्रेस का सरगर्म मैंबर शिरोमणी अकाली दल में शामिल

0
161

वित्त मंत्री ने नहीं निभाई शहर द्वारा दी गई बड़ी जीत पर बनती जिम्मेदारी: सरूप सिंगला
व्यापारियों की हालत दयनीय, शिरोमणी अकाली दल की सरकार बनने पर देंगे हर हाल में राहत

बठिंडा, धीरज गर्ग 

विधान सभा हलका बठिंडा शहर में वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की टीम को उस समय बड़ा झटका लगा, जब कांग्रेस के सरगर्म नौजवान मैंबर मनोज वर्मा साथियों सहित शिरोमणी अकाली दल में शामिल हो गए, जिनको पूर्व विधायक व अकाली-बसपा गठबंधन के बठिंडा से उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला ने पार्टी का झंडा पहनाकर स्वागतम कहा और पार्टी में पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिया। इस मौके सरूप चंद सिंगला ने कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को शहर निवासियों द्वारा बड़ी लीड दिलाकर इज्जत दी गई, परंतु उनकी तरफ से बनती जिम्मेदारी नहीं निभाई गई। शहर की हालत बद से बदतर हो चुकी है, किसी भी जरूरतमंद परिवार को सरकार की स्कीमों का लाभ नहीं मिल रहा, बल्कि कांग्रेसियों को ही खजाने का दुरुपयोग करके पैसा और स्कीमों का लाभ पहुंचाया गया, जिसका शिरोमणी अकाली दल डटकर विरोध करता है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की हालत दयनीय बनी हुई है, जिस तरफ वित्त मंत्री और पंजाब सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि शिरोमणी अकाली दल की सरकार बनने पर हर हाल में राहत दिलाई जायेगी और हर सुविधा मुहैया करवाई जायेगी, ताकि व्यापार तरक्की की तरफ अग्रसर हो सके। इस मौके उन्होंने शिरोमणी अकाली दल के 10 साल के राज दौरान हुए विकास के नाम पर शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के लिए वोटों की मांग की और विश्वास दिलाया कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरा जायेगा। इस मौके बड़ी संख्या में व्यापारी भी शिरोमणी अकाली दल में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here