बठिंडा रोड डब्बवाली पर हरियाणा पुलिस भारी सांख्य में हुई तैनात  

0
344

अनिल कुमार,बठिंडा

केंद्र सरकार के खेती कानूनों के विरोध में पंजाब के किसान मज़दूर संगठनों द्वारा यह खेती कानूनों को रद्द करवाने के लिए संघर्ष किया जा रहा है और 26,27 नवंबर को दिल्ली कूच करने के फ़ैसले के अंतर्गत आज बठिंडा से करीब हजारों किसानों का काफि़ला डुमवाली बैरियर डब्बवाली पर हरियाणा द्वारा दिल्ली जाने के लिए कूच करने लगा तो हरियाणा सरकार द्वारा डूमवाली बैरियर पर भारी सांख्य में पुलिस बल तैनात कर बैरीकेट लगा कर रास्ता बंद कर दिया जिस बाद भारतीय किसान यूनियन एकता उगाहूं के नेतृत्व में किसानों ने बैरियर पर ही धरना लगा दिया जोकि अनमित्थे समय के लिए जारी है। इस मौके भारतीय किसान यूनियन एकता उगाहूं के जिला प्रधान शिंगारा मान ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ जो प्रदर्शन चल रहे हैं वह जारी रहेंगे चाहे सरकारें कितनी भी रोक लगा ले और पंजाब के किसान दिल्ली जा कर यह खेती कानून रद्द करवा कर ही रहेंगे। महिला नेता हरिंदर कौर बिंदु ने आरोप लगाते कहा कि जो डूमवाली बैरीकेट लगाकर हरियाणा सरकार केंद्र सरकार का पक्ष ले रही है उसके दांत खट्टे करवा कर ही मजा चखाऐंगे और पंजाब का बच्चा बच्चा महिलाएं और पुरूष दिल्ली जा कर किसानों को तबाह करने वाले इन कानूनों को रद्द करवाएगें। जि़क्रयोग्य है कि किसानों की तरफ से दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा के सभी बार्डर सील किए गए हैं और बठिंडा डब्बवाली रोड पर डूमवाली बैरियर जहां से हरियाणा की हद शुरू होती है हरियाणा पुलिस द्वारा बैरीगेट पर बड़े पत्थर लगा कर रास्ता रोका गया है जिससे किसान हरियाणा में दाखिल न हो पाएंकेंद्र सरकार के खेती कानूनों के विरोध में पंजाब के किसान मज़दूर संगठनों द्वारा यह खेती कानूनों को रद्द करवाने के लिए संघर्ष किया जा रहा है और 26,27 नवंबर को दिल्ली कूच करने के 27फ़ैसले के अंतर्गत आज बठिंडा से करीब हजारों किसानों का काफि़ला डुमवाली बैरियर डब्बवाली पर हरियाणा द्वारा दिल्ली जाने के लिए कूच करने लगा तो हरियाणा सरकार द्वारा डूमवाली बैरियर पर भारी सांख्य में पुलिस बल तैनात कर बैरीकेट लगा कर रास्ता बंद कर दिया जिस बाद भारतीय किसान यूनियन एकता उगाहूं के नेतृत्व में किसानों ने बैरियर पर ही धरना लगा दिया जोकि अनमित्थे समय के लिए जारी है। इस मौके भारतीय किसान यूनियन एकता उगाहूं के जिला प्रधान शिंगारा मान ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ जो प्रदर्शन चल रहे हैं वह जारी रहेंगे चाहे सरकारें कितनी भी रोक लगा ले और पंजाब के किसान दिल्ली जा कर यह खेती कानून रद्द करवा कर ही रहेंगे। महिला नेता हरिंदर कौर बिंदु ने आरोप लगाते कहा कि जो डूमवाली बैरीकेट लगाकर हरियाणा सरकार केंद्र सरकार का पक्ष ले रही है उसके दांत खट्टे करवा कर ही मजा चखाऐंगे और पंजाब का बच्चा बच्चा महिलाएं और पुरूष दिल्ली जा कर किसानों को तबाह करने वाले इन कानूनों को रद्द करवाएगें। जि़क्रयोग्य है कि किसानों की तरफ से दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा के सभी बार्डर सील किए गए हैं और बठिंडा डब्बवाली रोड पर डूमवाली बैरियर जहां से हरियाणा की हद शुरू होती है हरियाणा पुलिस द्वारा बैरीगेट पर बड़े पत्थर लगा कर रास्ता रोका गया है जिससे किसान हरियाणा में दाखिल न हो पाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here