बठिंडे की शान बुजुर्गों का मान

0
1078

अनिल कुमार, बठिंडा

आज बठिंडा की समाजसेवी प्रिंसिपल वीनू गोयल की अध्यक्षता में दिवाली पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “बठिंडे की शान बुजुर्गों का मान” शीर्षक इस कार्यक्रम में कई जरूरतमंद बुजुर्गों को दिवाली के उपलक्ष में मिठाई वह कंबल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के डायरेक्टर एम.के. मन्ना ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उपेश्य समाज को बुजुर्गों के प्रति आदर सम्मान वह प्यार का संदेश देना है। स्टेज का संचालन मैडम ममता जैन ने किया। डायमंड वेलफेयर सोसाइटी के मेंबरों के विशेष सहयोग से सारे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई वहीं सोसाइटी के मैडम परमिंदर कौर ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी व अपनी भावनाओं को गीत के रूप में व्यक्त किया। श्री राधे कृष्ण मंडली की सुनैना गुलशन व सुनीता ने ईश्वर का गुणगान किया। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोगी डॉक्टर अतिन गुप्ता (इंद्रानी हॉस्पिटल) डॉ अरविंद, बीना गर्ग, रिंपी गर्ग (महिला पतंजलि योग समिति) मैडम ममता जैन (रानी लक्ष्मीबाई पेडलर व वेलफेयर क्लब) श्री नरेंद्र शैरी जी का विशेष सहयोग रहा।
वीनू गोयल व अन्य मेंबरों ने बुजुर्गों का तिलक किया वह सम्मान के साथ उन्हें मिठाई वह कंबल देकर दिवाली की शुभकामनाएं दी। वीनू गोयल ने बताया आज के युग में हमारे बुजुर्गों हमारे परिवार कि वह अनमोल धरोहर है जिनके बिना संस्कार प्यार सहयोग सम्मान दे खुशियां सब असंभव है। बुजुर्ग ज्ञान का वो सागर है जो आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन करते हैं। इन्हें हमारे सम्मान वह प्यार की जरूरत है और हमें इनके आशीर्वाद व निदेशक की हमेशा जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here