बरनाला की लड़की ने भगवान शिव से रचाया विवाह, बना चर्चा का विषय

0
1121

द अपील न्यूज ब्यूरो, बरनाला
हमारे समाज में पति को परमेश्वर का दर्जा दिया गया है लेकिन बरनाला की इस लड़की ने परमेश्वर को ही अपना पति मान लिया है। दरअसल, बरनाला के सुनाम स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी इश्वरी विश्व विद्यालय ब्रह्मकुमारी आश्रम में सुमन नामक लड़की ने भगवान शिव के साथ पूरे रीति रिवाज से विवाह करवाया। लड़की ने पहले शिवलिंग को जयमाला पहनाई और फिर सात फेरे लेकर भगवान शिव को वर के रूप में हासिल किया। इस मौके पर ब्रह्मकुमारी प्रचारकों के अलावा लड़की के परिजन और गांव के लोग भी मौजूद थे। विवाह में मौजूद ब्रह्मकुमारी प्रचारकों ने कहा कि बरनाला में यह पहला अनोखा विवाह है। इसके साथ ही उनकी तरफ से इस विवाह की महत्ता के बारे भी जानकारी सांझी की गई। ब्रह्मकुमारियों के मुताबिक इस विवाह के ज़रिए मनुष्य ख़ुद को परमात्मा के चरणों में पूर्ण तौर पर समर्पित कर देता है और सांसरिक मोह माया से परे हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here