बरेटा |(रिंपी)
पिछले दिनों सतलुज दरिया के साथ लगते कई इलाकों में पानी आने से भारी मुसीबत में फंसे लोगों की मदद के लिए गांव में लोगों द्वारा सहायता के लिए फंड व गेहूं की एक ट्राली एकत्र की गई है। मुसीबत में फंसे लोगों को जरूरत अनुसार जरूरत का सामान पहुंचाया जाएगा। यह जानकारी देते शंभू मंडेर ने बताया कि बाढ़ पीडि़त लोगों की मदद के लिए बढ़-चढ़कर दान दिया जा रहा है।